लेखनी कहानी -03-Apr-2023
विषय:- नई पीढ़ी को टेक्नोलॉजी की सीख
आजकल के पीढ़ी को पता नहीं क्या हो गया है। सिर्फ और सिर्फ भेदभाव ही करते रहते हैं, उनको यह नहीं पता कि जात पात अमीरी गरीबी से कुछ नहीं होता। आजकल की पीढ़ी तो केवल आधुनिक युग में भ्रमण कर रही है। उनको यह नहीं पता कि एकता में ही अनेकता है इस बात का प्रमाण तो स्वयं राम ने भी दिया था जब वह श्री राम सीता माता की खोज कर रहे थे तो हनुमान ने उनकी मदद की थी और उनके वानर सेना ने तब जाकर वह सीता माता को रावण के पास से लेकर आए थे नई पीढ़ी अपने मार्ग से भटक रही है उनके माता-पिता अध्यापक गुरु बुजुर्ग चाह कर भी नहीं समझा पा रहे हैं। नई पीढ़ी के बिगड़ने का कारण और कोई नहीं मोबाइल वीडियो गेम और इलेक्ट्रॉनिक की चीजें ही हैं।जी हां यह सही बात है आज की लक आज की टेक्नोलॉजी इतनी तेज है कि हम इंटरनेट के जरिए कुछ भी हासिल कर सकते हैं लेकिन जब हम उसका सही प्रयोग करेंगे तभी हमें सफलता हासिल होगी। अन्यथा नहीं।
नया फोन है नया मोबाइल हर कोई चाहता है चाहे उसके पास पैसे हो या ना हो। आज की दुनिया बहुत ज्यादा तेज हो गई है जिससे किसी देश में नए नए उपकरण नई नई तकनीक आ रही है प्रत्येक देश के बच्चे इंजीनियर और बड़े-बड़े साइंटिस्ट कलाकार बन रहे हैं और अपने द्वारा देश की सेवा कर रहे हैं
लेकिन वह बच्चे टेक्नोलॉजी के कारण देश की सेवा से डगमगा रहे हैं जिसके कारण ही आज पूरे देश में कोरोना जैसी बीमारी हुई थी। मनुष्य द्वारा प्रौद्योगिकी के उपयोग पर 2 लाइन :-
"टेक्नोलॉजी की जरूरत , जिसे अपने प्राणों से प्यारी है ।
उस पर अपनी जरूरत सहित ,मनुष्य पहले जारी है बलिहारी है।"
जिस प्रकार से चीन ने एक नई टच वाली मोबाइल उत्पन्न की थी नई नई टेक्नोलॉजी टच वाली उत्तपन की थी उसी प्रकार से उसने एक टच वाली बीमारी भी उत्पन्न कर दी ,जिससे आज पूरा देश स्वर्ग जाने को तैयार है कुछ तो जा भी चुके हैं
उनके उनके लिए दो लाइने मेरे द्वारा
चीन ने बनाई एक टच वाली बीमारी, ले जाएगी जनता भारी । स्वर्ग में जगह बनाओ यमराज ,आ रही है जनता सारी।।
जनसंख्या में नंबर 1 था ना चीन इसलिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करते करते 1ऐसी बीमारी उत्पन्न कर दिया जिससे पूरा देश जूझ रहा है। जिसने उत्पन्न किया यह बीमारी उसने तो कंट्रोल कर लिया, लेकिन जो देश कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं वह ,वह कहां गए ।नयी पीढ़ी को बस इतना समझाना चाहती हूं कि competition की होड़ में कोई भी गलत गलत कदम बहुत भारी पड़ सकता है
"करो या मरो, लेकिन मारो मत !! "
Be Safe & Be Careful !!
( रबिना विश्वकर्मा ✍️✍️ )
Vedshree
06-Apr-2023 09:41 AM
👌
Reply
सृष्टि सुमन
05-Apr-2023 07:13 AM
👌
Reply
shahil khan
04-Apr-2023 09:58 PM
nice
Reply